SEHORE. सीवान नदी में बहे शाजापुर के मोहन बड़ोदिया के तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर की तलाश अब भी जारी है...फिलहाल पुलिस को नसरुल्लागंज में पदस्थ पटवारी महेंद्र रजक का शव नदी के बीच में मिला है....इसके साथ ही पुलिस को अवंतिपुरा के पास नदी और डैम के बीच i20 कार भी फंसी हुई मिली है...खबर के मुताबिक तहसीलदार-पटवारी रकीकगंज के फार्महाउस से पार्टी कर घर लौट रहे थे... रास्ते में सीहोर के पास पुलिया पार करते समय दोनों सिवान नदी में बह गए....